उनकी रेहमत का झूमर सजा है ।
मुरलीवाले की महफिल सजी है ॥

मेरी झोली भी सरकार भर दो,
अपने सब की झोली भरी है,
अपनी महफिल से भेजो न खाली,
अपने सबकी झोली भरी है ॥

उनकी रेहमत का झूमर सजा है ।
मुरलीवाले की महफिल सजी है ॥

मुझको महसूस यह हो रहा है,
तेरी महफिल में करुणा भरी है,
अपनी महफिल में करुना भरसा दो,
कमलीवाले की महफिल सजी है ॥

उनकी रेहमत का झूमर सजा है ।
मुरलीवाले की महफिल सजी है ॥

तुमे अपना समजने मैं आया,
मांगने को तो दुनिया पड़ी है,
मुझे अपना समज के दया कर,
तेरी महफिल में करुना भरी है ॥

उनकी रेहमत का झूमर सजा है ।
मुरलीवाले की महफिल सजी है ॥

तेरे दर से ना कोई खाली,
अपने सब की झोली भरी है,
मेरी झोली भी सरकार भर दो
अपने सब की झोली भरी है ॥

उनकी रेहमत का झूमर सजा है ।
मुरलीवाले की महफिल सजी है ॥

श्याम राधे राधे, घनश्याम राधे राधे ।
श्याम राधे राधे, घनश्याम राधे राधे ।
श्याम राधे राधे, घनश्याम राधे राधे ।
कुंज मे विराजे, घनश्याम राधे राधे ।
कुंज मे विराजे, घनश्याम राधे राधे ।
कुंज मे विराजे, घनश्याम राधे राधे ।
श्री वृंदावन, राधे राधे ।
श्री वृंदावन, राधे राधे ।
श्री वृंदावन, राधे राधे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Scroll to Top